आदित्यपुर, अक्टूबर 22 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दीपावली धूमधाम से मनायी गयी। विभिन्न कॉलोनियों में काली पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक भक्तों ने माता की अराधना की। श्रीश्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा फुटबॉल मैदान में बनवाये गये क़ाली पूजा पंडाल का सोमवार देर रात उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी आरके सिन्हा, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अंबूज कुमार तथा सम्मानित अतिथि सहदेव दास ने संयुक्त रूप से किया। यहां शुक्रवार शाम बालक भोजन और वस्त्र वितरण होगा। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष बुबू दत्ता, महासचिव नरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष माणिक दास, राजमंगल ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष अंजन दास, जोगाई महतो, नंदू, अशोक घोष, झटू दास आदि उपस्थित थे। नवयुवक काली पूजा कमेटी द्वारा श्रीडूंगरी बस्...