आदित्यपुर, दिसम्बर 9 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर के एमटीसी मॉल के पास रविवार देर रात कुख्यात बाबू दास गिरोह ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। अचानक गोलियों की आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग डर से घरों में दुबक गए। सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से दो खोखे बरामद हुए। वारदात में बाबू दास के भाई के भी शामिल होने की खबर है। मामले में आदित्यपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि एमटीसी मॉल के आसपास पहले भी कई आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे यह इलाका संवेदनशील माना जाता है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। गिरोह के सद...