आदित्यपुर, सितम्बर 27 -- आदित्यपुर। दुर्गा पूजा के दौरान आम जनता की सुविधा और सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सरायकेला- खरसावां पुलिस ने विस्तृत रूट चार्ट जारी किया है। यह व्यवस्था 28 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगी। इस अवधि में यातायात संबंधी रूट को डायवर्ट किया जाएगा और कुछ क्षेत्रों में नो एंट्री लागू रहेगी। पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार टोटो एवं सवारी गाड़ी के लिए जयप्रकाश उद्यान और राम मंदिर स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आमजन पार्किंग हेतु जयप्रकाश उद्यान में जाने के लिए जमशेदपुर की तरफ से पुराना पुल का उपयोग करेंगे। खरकई पुल से आकाशवाणी चौक तक सड़क पर पार्किंग पूर्णत: वर्जित रहेगी। विशेष परिस्थितियों में आकाशवाणी चौक से शेरे पंजाब चौक तक सड़क खुली रहेगी लेकिन वाहनों की पार्किंग बिना पूर्व अनुमति क...