जमशेदपुर, जुलाई 15 -- चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल फोन छीनने वाले प्रकाश दास उर्फ दिग्गी को आरपीएफ जवानों ने सोमवार को आदित्यपुर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने हाल में तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। टाटानगर रेल थाना में प्रकाश दास के खिलाफ पहले से सात मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने उसे टाटानगर जीआरपी के हवाले कर दिया, जहां मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हाल के दिनों में चलती ट्रेनों में मोबाइल छीनने की घटनाओं में वृद्धि के कारण यात्रियों ने रेल मदद ऐप पर लगातार शिकायतें दर्ज कराईं। इसके बाद आरपीएफ और उड़नदस्ता टीम चौकन्ना हो गई थी। सोमवार को आदित्यपुर स्टेशन पर शिकार की तलाश में घूम रहे आरोपी को ...