जमशेदपुर, मार्च 4 -- चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक रेलकर्मी की महिला रिश्तेदार लाइन और प्लेटफॉर्म के बीच पर गिरकर जख्मी हो गई। भला हो कि महिला का पांव नीचे नहीं गया, अन्यथा पांव काटना पड़ता। घटना सोमवार को आदित्यपुर स्टेशन पर आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस की है। बताया जाता है कि नीलांचल एक्सप्रेस द्वारा आदित्यपुर निवासी महिला अन्य परिजनों के बोकारो से टाटानगर आ रही थी। आदित्यपुर में ट्रेन की स्पीड कम होने पर उसने कोच से उतरने का प्रयास किया, लेकिन प्लेटफॉर्म से नीचे चल गई। महिला को गिरते देख आदित्यपुर स्टेशन पर खड़े यात्रियों व रेलकर्मियों समेत ट्रेन पर सवार लोग शोर मचाने लगे। इससे लोको पायलट के ट्रेन रोकने पर अन्य परिजन ट्रेन से उतरकर तत्काल जख्मी महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इधर, महिला के ट्रेन से गिरने के बाबत आरपीएफ ने उस...