आदित्यपुर, दिसम्बर 18 -- झारखंड के आदित्यपुर में प्रशासन ने बड़ी बुलडोजर कार्रवाई हुई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 29 दिसंबर को एनआईटी के दीक्षांत समारोह में प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है। विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से बुधवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान 400 से ज्यादा दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। आदित्यपुर नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में आकाशवाणी चौक से लेकर एनआईटी गेट तक सड़क किनारे लगीं करीब 400 अस्थायी दुकानों को हटाया गया। अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और निगम के अधिकारी तैनात रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।...