आदित्यपुर, अक्टूबर 6 -- सरायकेला। पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार जिला अन्तर्गत अपराध नियंत्रण, अवैध हथियार, मादक पदार्थ की खरीद बिक्री एवं सम्पत्ति मूलक अपराधो की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । इसी दौरान आदित्यपुर थाना को गुप्त सूचना मिली की मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर में कुछ लोगो के द्वारा अवैध रुप से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की है । सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया ।गठित दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में संलिप्त 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके पास से कुल 207।91 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है ।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी अपराधकर्मियों को ...