आदित्यपुर, नवम्बर 8 -- आदित्यपुर, संवाददाता। नगर निगम आदित्यपुर कार्यालय सभागार में मंगलवार को दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान उत्कृष्ट स्वच्छता कार्य करने वाले सफाई कर्मियों, ड्राइवरों, सुपरवाइजरों, राजस्व एवं तकनीकी पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने की। प्रशासक ने बताया कि दुर्गा पूजा से पूर्व उपनगर आयुक्त एवं सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में जोन वार विशेष दल का गठन किया गया था। इसके तहत सभी पंडालों, मंदिर परिसरों और मोहल्लों में व्यापक सफाई, ब्लीचिंग छिड़काव व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। दुर्गा पूजा के उपरांत काली पूजा, दीपावली और छठ पर्व को लेकर नदी तटों पर प्राकृतिक एवं कृत्रिम घाटों का निर्माण 20 दिन पहले से शुरू कर दिया ...