आदित्यपुर, दिसम्बर 8 -- गम्हरिया, संवाददाता। आदित्यपुर नगर निगम चुनाव को लेकर आरक्षण का फार्मूला तय हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा जातिगत आधार पर वार्डों में आरक्षण का फार्मूला तैयार किया गया है। अब इसकी फाइनल सूची नगर विकास पंचायतीराज विभाग को भेजने की तैयारी है। वहां से चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। उसके बाद विधिवत अधिसूचना जारी कर वार्डों में प्रत्याशियों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। यहां करीब ढाई वर्षों के बाद चुनाव का बिगुल बजेगा। इसे लेकर निगम के 35 वार्डों में मतदाताओं से लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं। यहां सबसे अहम मुद्दा आरक्षण का है। वार्डों में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होते ही प्रत्याशियों का संशय समाप्त हो जाएगा। इसके बाद घोषणा होते ही चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू हो जाएगी। महिलाओं के लिए 16 और एसटी के ल...