आदित्यपुर, जून 17 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर नगर निगम की टीम ने सोमवार को शेरे पंजाब चौक से आदित्यपुर थाना जाने वाली सड़क पर गंदे पानी का बहाव और निर्माण सामग्री रखे जाने के मामले की जांच की गई। नगर प्रबंधक रवि भारती के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने शेरे पंजाब चौक से लेकर पूरे आदित्यपुर थाना रोड का निरीक्षण कर वहां व्याप्त गन्दगी तथा अतिक्रमण के संबंध में जानकारी ली। वहीं, थाना रोड स्थित केडिया पेट्रोल पंप के पास बड़े गमले में पानी जमा रहने और मच्छड़ पनपने के मामले में पेट्रोल पंप मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई। नगर प्रबंधक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया है। सड़क पर गंदा पानी बहाने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से बरसात से पूर्व पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाय...