आदित्यपुर, दिसम्बर 27 -- ग़म्हरिया। आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या- 01 को एससी में आरक्षित करने की मांग को लेकर निवर्तमान पार्षद गीता देवी के पति संतोष दास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि आगामी संभावित पार्षद चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर के तहत पूर्व में घोषित अनुसूचित जाति अन्य की जगह इस वार्ड को अन्य पिछड़ा वर्ग 2 के अंतर्गत आरक्षित कर दिया गया है। यह निर्णय वार्ड संख्या- 01 के सामाजिक संरचना और सामाजिक न्याय के बिल्कुल विपरीत है। बताया कि वार्ड संख्या- 01 के निवासी खासकर अनुसूचित जाति संवर्ग के लोग स्वयं को वंचित और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। यह आरक्षण लोकतंत्र के जन भावना के अनुरूप भी नहीं है। इसे लोकतंत्र पर शासी निकाय की ओर से प्रहार के रूप में भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों...