आदित्यपुर, नवम्बर 1 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर निगम के खिलाफ पूर्व पार्षदों का आक्रोश आखिर फूट पड़ा। शनिवार से नगर निगम कार्यालय के समीप दर्जनभर पूर्व पार्षदों ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन और भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पूर्व पार्षदों ने आरोप लगाया है कि निगम क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से अनाप-शनाप टैक्स वसूला जा रहा है, जबकि शहर में न तो सफाई की व्यवस्था दुरुस्त है और न ही मूलभूत सुविधाएं मिल पा रही हैं।नशनकारियों ने कहा कि बोर्ड बैठक में स्वीकृत कई योजनाओं का आज तक क्रियान्वयन नहीं हुआ है। कई योजनाओं का शिलान्यास होने के बावजूद कार्य अधूरा है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।आमरण अनशन पर बैठने वालों में वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, वार्ड 18 के रंजन सिंह...