आदित्यपुर, जून 6 -- आदित्यपुर । आदित्यपुर थान क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती निवासी बजरंग लहरी (22) का शव संदिग्ध अवस्था में बिजली के पोल से मृत अवस्था में लटका हुआ बरामद किया गया है। शव का पैर जमीन से सटा हुआ था। पैर में चप्पल भी पहने हुए था। पुलिस द्वारा शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा गया। इधर परिवार के लोगों ने हत्या कर पोल से लटका देने का आरोप लगाया है। इधर संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए पुलिस मामले को हत्या या आत्महत्या दोनों ही दृष्टि से देखते हुए छानबीन कर रही है। बरामद किए गए शव के हालात को ऑन द स्पॉट देखते हुए कयास भी लगाया जा रहा है कि संभवत: युवक की कहीं और हत्या कर आत्महत्या प्रोजेक्ट करने का प्रयास किया गया है। बहरहाल शुक्रवार को सरायकेला के सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परि...