चक्रधरपुर, अगस्त 3 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर ग़महरिया रेलवे स्टेशन के बीच टीआरटी ब्लॉक के चलते 3 अगस्त को इस मार्ग में चलने वाली गुड्स और कोचिंग ट्रेन यथा मेल एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय देर से चली और पहुंची। टी आर टी ब्लॉक के चलते रविवार को ट्रेन नम्बर 68043 टाटा राउरकेला मेमू रद्द रही। चुंकि टाटा राउरकेला मेमू ट्रेन की खाली रैक राउरकेला में मौजूद होने के चलते यह ट्रेन 3 अगस्त यानि रविवार को रद्द रही। उसी प्रकार टी आर टी ब्लॉक के चलते ट्रेन 68125/68126 टाटानगर बड़बिल टाटानगर 3 अगस्त (रविवार) को रद्द रही। टाटा राउरकेला मेमू के रद्द रहने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...