आदित्यपुर, अक्टूबर 12 -- आदित्यपुर। होल्डिंग टैक्स के वैसे बकायेदार जो नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं कर रहे हैं, वैसे बकायेदारों के बैंक अकाउंट फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू की गयी है। सोमवार को 50 बकायेदारों के अकाउंट फ्रीज किये जाएंगे। आदित्यपुर नगर निगम ने वैसे 50 बकायेदारों को चिह्नित किया है, जिनके पास कुल 54 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स का बकाया है। इसमें पेट्रोल पंप, हाउसिंग सोसायटी व अन्य व्यवायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए तीन-तीन बार नोटिस भी दिया जा चुका है। लेकिन बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। इस संबंध में नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 के तहत कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। प्रशासक ने कहा कि नगर निगम की वित्तीय मजबूती और शहरवा...