आदित्यपुर, नवम्बर 5 -- आदित्यपुर, संवाददाता। नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत आदित्यपुर पुलिस ने 5.31 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक फिरदौस अंसारी मुस्लिम बस्ती के एच रोड, नाला पार निवासी परवेज अंसारी का पुत्र है। इस संबंध में आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सूचना थी कि आरोपी नशे के कारोबार में सक्रिय रूप से शामिल है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त ब्राउन शुगर का नमूना फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने नशे के कारोबार से जुड़ाव की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है। वहीं, एसपी ने इस कार्रवा...