आदित्यपुर, दिसम्बर 4 -- आदित्यपुर, संवाददाता। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-18 स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में शिविर लगा। इसमें महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों की पेंशन से जुड़े कई आवेदन प्राप्त हुए। वहीं, विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांग पेंशन के नए लाभुकों का ऑन-स्पॉट पंजीकरण भी किया गया। शिविर में बिजली बिल सुधार, होल्डिंग टैक्स शिकायत निवारण और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अलग-अलग काउंटर भी बनाए गए थे। हालांकि, शिविर में सबसे अधिक भीड़ मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने आईं महिलाओं की दिखी, जो कि पंजीकरण कराने के लिए प्रातः से कतारों में खड़ी दिखाई दीं। वहीं, अधिकारियों द्वारा सभी आवेदनों का क्रमवार निपटारा किया गया और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया।...