आदित्यपुर, अगस्त 2 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के परिसर में 2 अगस्त को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह-सह-आकांक्षा हाट-2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन दवारा आयोजित इस कार्यक्रम में सरायकेला, गम्हरिया एवं कुकड़ू प्रखंड में विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, नवाचारों, और जनसहभागिता से प्राप्त उपलब्धियों का प्रदर्शन होगा। साथ हीं उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित भी किया जायेगा। इस अवसर पर प्रखंड स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स (कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, लाभुकों) एवं विभिन्न विभागीय टीमों को उनके योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा, जिससे अन्य को भी प्रेरणा मिल सके। वहीं, आकांक्षा हाट का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वयं सहायता समूहों एवं स्था...