आदित्यपुर, दिसम्बर 17 -- आदित्यपुर, संवाददाता। एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी तरह सतर्क हो गया है। राष्ट्रपति के प्रस्तावित मार्ग पर यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए कल से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तैयारी है। खरकई पुल से आकाशवाणी चौक तथा आकाशवाणी चौक से पथ संख्या चार होते हुए एनआईटी गेट तक सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए तीन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें पुलिस बल के सहयोग से बुधवार से अभियान की शुरुआत करेंगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान राष्ट्रपति के मार्ग पर लगे सभी पोस्टर और बैनर भी हटाए...