आदित्यपुर, अगस्त 3 -- आदित्यपुर, संवाददाता। रांची के रामाडा होटल में शनिवार को खेलगांव कॉम्प्लेक्स रांची में 17 से 19 सितंबर तक होने वाले ईस्ट टेक-2025 को आयोजित प्रेस मीट में अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्री एसोसियसन (एसिया) की टीम भी शरीक हुई। टीम में महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, सचिव दिव्यांशु सिंहा व सदस्य अनिल अग्रवाल भी शामिल थे। इस दौरान टीम ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मुलाकात की, उनके समक्ष झारखंड एवं कोल्हान में रक्षा व्यापार बढ़ाने हेतु एक बृहद मांग एवं एक प्रस्तावना भी दिया। रक्षा राज्य मंत्री संजय ने बहुत खुले दिल से इसका स्वागत किया और विश्वास दिलाया है कि युवा झारखंड में रक्षा व्यापार की बढ़ोतरी में हर संभव प्रयास करेंगे। और ईस्ट टेक-2025 के आयोजन से इसकी शुरुआत होगी। एशिया की मांग पर सो...