आदित्यपुर, सितम्बर 14 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 395 करोड़ रुपए की पेयजलापूर्ति योजना एवं 255 करोड़ रुपए की सीवेरेज सिस्टम योजना के चालू होने में काफी विलम्ब होने से आम जनता को भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। इस मामले में सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा आदित्यपुर के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता ओम प्रकाश के द्वारा माननीय झारखंड उच्च न्यायालय रांची में जनहित याचिका दायर की थी। इस मामले में मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान एवं न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ ने 11 सितंबर को सुनवाई की। सुनवाई में बताया गया कि झारखण्ड उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सरायकेला-खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने जांच प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है। कोर्ट ने जांच रिपोर्ट की प्रति संबंधित सभी पक्ष को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, ताकि वे अपना आवेदन दाखिल...