सराईकेला, दिसम्बर 24 -- सरायकेला, संवाददाता । उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को अंचलाधिकारी (गम्हरिया) एवं जिला खनन विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा एवं सापड़ा घाट पर अवैध बालू खनन, भंडारण, परिवहन के विरुद्ध संयुक्त औचक जांच की। इस दौरान नदी घाटों पर अवैध बालू उत्खनन में लगी 10 डोंगी (नाव) को स्थानीय युवकों के सहयोग से जब्त कर विनष्ट किया गया। मालूम हो कि उपायुक्त द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि जिले के किसी भी क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण अथवा परिवहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...