आदित्यपुर, दिसम्बर 21 -- आदित्यपुर,संवाददाता। अखिल भारतीय धोबी महासंघ सरायकेला-खरसावां एवं एसटी, एससी ओबीसी समन्वय समिति के संयुक्त तत्वावधान में संत गाडगे महाराज का परिनिर्वाण दिवस आंबेडकर चौक, आदित्यपुर में श्रद्धा और सामाजिक संकल्प के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित सदस्यों द्वारा संत गाडगे महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों अभावग्रस्त बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया, जिससे शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय धोबी महासंघ सरायकेला के महासचिव दुर्गाराम बैठा, अध्यक्ष राजू रजक, बंटी रजक एवं बीरेंद्र रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महासंघ की राष्ट्रीय महासचिव ...