आदित्यपुर, सितम्बर 14 -- आदित्यपुर। आरआईटी थाना पुलिस ने सुमित प्रधान नामक युवक को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक क्षेत्र में अपराध की योजना बनाने के उद्देश्य से भ्रमणशील है। इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल आरआईटी थाना प्रभारी सहित जवानों ने युवक को मेड इन यूएसए ब्रांड के देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...