आदित्यपुर, अक्टूबर 19 -- इमली चौक के पास शुक्रवार दोपहर बस की चपेट में आकर सालडीह बस्ती निवासी गोलू महतो (24 वर्ष) की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आक्रोशित लोगों ने बस और उसके चालक को पकड़कर आदित्यपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रिलायंस फ्रेश में काम करता था। शुक्रवार को अपने दोस्त के साथ ड्यूटी के लिए निकला था। इसी क्रम में बस ने टक्कर मार दी। हालांकि, मृतक के दोस्त को हल्की चोट लगी है और खतरे से बाहर है। इधर, पुलिस प्रावधान के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिफ्तार कर लिया। मृतक के परिजनों ने इस मामले को लेकर मुआवजे की मांग की है। बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वह अपनी मां के साथ रहता था। मौत...