जौनपुर, नवम्बर 6 -- जौनपुर। संवाददाता स्नान-दान के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को आदिगंगा गोमती के घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सूरजघाट और राजेपुर स्थित सई-गोमती संगम पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर दान-पुण्य किया। पिलकिछा घाट पर लोगों ने स्नान कर मेले का लुफ्त उठाया। तीनों स्थानों पर मेले में विधि और सुरक्षा व्यवस्था सुचारु करने के लिए मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस तैनात की गई थी। शहर के पचहटिया स्थित सूरज घाट पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। गोमती नदी में स्नान कर लोगों ने मेले में खरीददारी की। मेला सूरजघाट से लेकर पचहटिया, सेन्ट पैट्रिक स्कूल के सामने और राजा साहब के पोखरे तक फैला हुआ था। मेले के चलते जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर सिपाह से लेकर पचहटिया तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम का दबाव शहर के विभिन्न इलाकों में भी देखा ग...