जौनपुर, अगस्त 20 -- जौनपुर। शहर के चकप्यार अली मोहल्ला स्थित शिव मंदिर नवाघाट के 18वें वार्षिक भंडारा का आयोजन सोमवार की शाम को किया गया। इस मौके पर काशी से आए अर्चक आदिगंगा गोमती की आरती किए। काशी की गंगा आरती की तरह आदिगंगा गोमती की आरती देख श्रद्धालु भाव विह्वल हो गए। लोगों ने मां गंगा और गोमती का जयकारा लगाया। भंडारा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशांत मौर्य उर्फ काली ने किया। पत्रकार मिठाई लाल सोनकर ने विशिष्ट जनों को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कुत्तूपुर के कलाकारों ने राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की। जन्माष्टमी की झांकी ऋतिक निषाद ने सजाई। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, ब्ला...