मोतिहारी, नवम्बर 28 -- आदापुर, एक संवाददाता। विभागीय अनुमतियों के अभाव और लंबे समय से उपेक्षित पड़े पुलों के कारण आदापुर-रक्सौल जीबीसी मुख्य पथ पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घुमावदार व तीखे मोड़, कमजोर पुलों, नहर सायफन पर सुरक्षा घेराबंदी के अभाव और चेतावनी संकेत न होने से यह पूरा मार्ग 'एक्सिडेंट ज़ोन' बन चुका है। बीते एक दशक में दर्जनों दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जान गंवाई है। यह खतरा बुधवार की देर रात फिर सामने आयी, जब इसी जीबीसी पथ के एक तीखे मोड़ पर रामगढ़वा के शिक्षक रेयाज आलम उर्फ लड्डू की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनमें दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क और पुलों की स्थिति बेहतर होती तथा मोड़ों पर संकेत बोर...