मोतिहारी, मई 13 -- आदापुर, एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेल के सीतामढ़ी रक्सौल रेलखंड के आदापुर रेलवे स्टेशन समस्याओं के मक्कड़जाल में उलझ कर रह गया है। प्लेटफॉर्म पर पीने पानी लिए यात्री तरसते हैं। वहीं शौचालय की व्यवस्था सही नहीं है। स्टेशन पर पीने के पानी की सुविधा बहाल करने के लिए रेल विभाग असमर्थ है। स्थानीय यात्री बताते है कि अभियंत्रण विभाग के कार्य विभाग द्वारा काफी घटिया स्तर का पाईप गाड़ा जाता है, जो काफी गुणवत्ताहीन और घटिया रहता है। बसपा के प्रदेश नेता चंद्रकिशोर पाल बताते है कि यह कार्य आईओडब्ल्यू के द्वारा कराया जाता है लेकिन कार्य गुणवत्ता नहीं रहने से इस रेलखंड के किसी स्टेशन या रेल गुमटियों पर बेहतर चपाकल नहीं लगाए जा सके है। अगर कही चापाकल से पानी भी निकल रहा है तो घटिया स्तर के प्लास्टिक के पाइप लगाए जाने से शुद्ध पेयजल नही...