मोतिहारी, नवम्बर 19 -- आदापुर। स्थानीय प्रखंड में माध्यमिक व इंटर की सेंटअप परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पोखरिया में छात्रों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी। कुछ ने हिन्दी को आसान बताया, वहीं संस्कृत ने कई परीक्षार्थियों को उलझन में डाला। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अजीबुल्लाह ने पहले दिन की परीक्षा को कदाचार-मुक्त और शांतिपूर्ण बताया। बीईओ हरे राम सिंह ने भी शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन की पुष्टि की। मधुबन के17 स्कूलों व कॉलंजों में शुरू हुई इंटरमीडिएट व दशम वर्ग की सेंटअप की परीक्षा : मधुबन। मधुबन के इंटर कॉलेज सहित 10 2 स्कूलों में बुधवार से इंटरमीडिएट व 10 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए सेंटअप की परीक्षा शुरू हो गयी है। प्रथम पाली में 10 वीं कक्षा के लिए हिंदी व उर्दू तथा दूसरी पाली में संस्कृत व फारसी व...