मोतिहारी, अगस्त 3 -- आदापुर, एक संवाददाता। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुफ्त विद्युत योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगा। इसको लेकर शनिवार को स्थानीय पावर सब स्टेशन परिसर में मीटर रीडरों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि इस योजना का संदेश हर उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत विभिन्न पंचायतों में कार्यरत मीटर रीडरों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग का प्रिंटेड बिल पहुंचाएं। जानकारी के मुताबिक, आदापुर सेक्शन में करीब 38,000 उपभोक्ता हैं, और इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। वही, मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने के नाम पर सक्रिय हो चुके साइबर फ्रॉड गिरोहों के खतरे को देखते हुए, विभाग ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए प्रखं...