मोतिहारी, जून 10 -- मोतिहारी । आदापुर व चकिया में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में क़ृषि विभाग के दो सहायक तकनिकी प्रबंधक जख्मी हो गए । दोनों जख़्मी को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जख़्मी में आदापुर के क़ृषि विभाग के एटीएम अमोद कुमार व चकिया के अभिषेक कुमार शामिल हैं। जख्मी अमोद ने बताया कि बरवा पंचायत में क़ृषि चौपाल था। जहां वे आदापुर से बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान बरवा चौराहा के पास एक ई रिक्सा ने ठोकर मार दिया, जिससे वे जख्मी हो गए। उनका इलाज स्थानीय निजी डॉक्टर के पास हुआ। जबकि चकिया में अभिषेक कुमार बाइक दुर्घटना में जख्मी हुए हैं। वे गंभीर रूप से जख़्मी हैं। उनको भी इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...