मोतिहारी, अप्रैल 8 -- आदापुर- एक संवाददाता।प्रखंड के सभी वद्यिालय सोमवार से मॉर्निंग शफ्टि में शुरू हो गए है। सुबह होते ही अधिकांश वद्यिालयों में अन्य दिनों की भांति सुबह की पाली में बच्चे अपने वद्यिालय की ओर दौड़ पड़े। शक्षिक और शक्षिकिाओं को भी सुबह होते ही अपने-अपने वद्यिालयों की ओर आते देखा गया। अधिकांश शक्षिक और शक्षिकिा साढ़े बजे से वद्यिालय पहुंचने शुरू हो गए।वहीं, कुछ वद्यिालय में लेटलतीफ शक्षिकों ने भी साढ़े सात बजे से पहले वद्यिालय पहुंच गए।नामांकन पखवाड़ा होने के कारण कुछ वद्यिालयों में प्रभात फेरी भी निकाला गया ।राजकीय प्राथमिक वद्यिालय बसतपुर के बच्चे भी वरीय शक्षिक मोहम्मद नूरुल होदा के नेतृत्व में चेतना सत्र के दौरान आकर्षक प्रस्तुति दिए। इस प्रकार, प्रखंड के सभी निजी वद्यिालय भी मॉर्निंग शफ्टि में शुरू कर दिए गए हैं। बताया...