मोतिहारी, मई 21 -- आदापुर, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के वद्यिालयों में शक्षिा मंत्रालय (भारत सरकार) के नर्दिेश पर समर कैंप के आयोजन की खानापूरी हो रही है। कैंप के दूसरे दिन भी अधिकांश वद्यिालय इस गतिविधि से वंचित रहे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, गृष्मावकाश के पूर्व सोमवार से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। वद्यिालयवार आयोजन जो 27 मई तक नर्धिारित है। सात दिनों के इस आयोजन में बच्चो के लिए कुल 28 घण्टे के लिए विभन्नि गतिविधि आधारित शक्षिण कौशल से रूबरू कराने है।बावजूद, अधिकांश वद्यिालय इस शक्षिण गतिविधि से अनभज्ञि है। इसे विशेष कक्षा की गतिविधियों में शामिल कर बच्चों को शब्दावली नर्मिाण, सामाजिक संस्कृति व सामाजिक कुरीतियों व प्रथाओं के बारे में जानकारी दिये जाने है।सभी वद्यिालय को समर कैंप के गतिविधियों के नियमित आयोजन से सम्बंधित प्...