मोतिहारी, जून 15 -- आदापुर, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के वद्यिालयों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को जागरूक करने की तैयारी है। इसके तहत अधिकांश वद्यिालयों में इको क्लब का गठन किया जाना है। इसके तहत प्रत्येक वद्यिालयों को विभागीय स्तर से राशि प्राप्त हुई है। इसके तहत चयनित वद्यिालयों के बच्चों को इको क्लब सदस्य के तौर पर प्रशक्षिति करना है। क्लब के सदस्य छात्र- छात्राओं को इको क्लब ड्रेस में में विभन्नि गतिविधियों को पूरा करना है। इसके लिए शत प्रतिशत वद्यिालयों ने पोर्टल पर अपने अपने वद्यिालयों का पंजीकरण कर लिया है परंतु इको क्लब सदस्य अभी एक्टिव नही किये जा सके है। इस आशय की पुष्टि करते हुए डाटा इंट्री ऑपरेटर शिव शंकर कुमार ने बताया कि इको क्लब का पंजीकरण सभी वद्यिालयों ने पूरा कर लिया है और वद्यिालय परिसर में पें...