मोतिहारी, जुलाई 10 -- आदापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवा गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार की अहले सुबह रक्सौल के एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि एक संदिग्ध महिला को मृतावस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतका के पति झुन्नु कुमार,सास व देवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। वही, पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला बता रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतका नीतू कुमारी अन्य दिनों की भांति सुबह जगी और नित्य क्रिया के बाद कपड़े भी धोई उसके बाद अचानक गिरी और ...