मोतिहारी, अप्रैल 21 -- आदापुर, एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश वद्यिालयों में आवश्यक संसाधनों का अभाव है।कही बाउंड्री नहीं होने से छात्र छात्राओं को लगातार शैक्षणिक घंटों तक रोकने में शक्षिकों को परेशानी होती है तो कही शुद्ध पेयजल के साधन नहीं है। कही शौचालय नहीं है तो कहीं भूमि और भवन का अभाव है। कही किचन शेड नही है तो किसी भी वद्यिालय में बच्चों को खाने और बैठने के लिए कोई व्यवस्था नही है।बच्चे यत्र तत्र भोजन की थाली लेकर खाने को विवश है। कही चार कमरे में प्रारंभिक से लेकर उच्चतर वर्गो तक की पढाई होती है। वही,प्रखंड के रामपुर उर्दू वद्यिालय में उतर दिशा से बाउंड्री है किंतु दक्षिण दिशा से खुला है।वही, उमवि भवानीपुर मौजे,उत्क्रमित माध्यमिक वद्यिालय मझरिया,उमवि उर्दू, भकुरहिया सहित कई वद्यिालयों में बाउंड्री नहीं होने से वद्यिालय भ...