मोतिहारी, मई 20 -- आदापुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों वद्यिालयों में भूमि और भवन के साथ कमरे के अभाव में छात्र छात्राओं की पढ़ाई में परेशानी हो रही है। स्थिति यह है कि जहां कमरे पर्याप्त हैं वहां छात्रों की संख्या नहीं है और जहां सैकड़ों छात्र है वहां पर्याप्त कमरे या भवन तक मयस्सर नहीं है। सड़कों का अभाव है। जिससे बरसात के समय काफी परेशानी होती है। वहीं,उमवि हरकटवा उर्दू वद्यिालय में आवाजाही के लिए अभी तक एक सुलभ सड़क भी नहीं है। बरसात में भी बच्चे खेत की मेड़ों के रास्ते वद्यिालय आते जाते हैं,जबकि राजकीय प्राथमिक वद्यिालय गुलरिया के बच्चे जर्जर व परत्यिक्त भवन को छोड़ टेंट में पढ़ते हैं। वहीं,कस्तुरबा गाँधी आवासीय वद्यिालय के जर्जर भवन के छत का प्लास्टर गिरता रहता है। वही, उमवि रामपुर(उर्दू) की स्थिति भी काफी जर्जर है।जर्जर...