मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- आदापुर। प्रखण्ड के दुबहा गांव में गड्ढे में डूबी दूसरी बच्ची की भी मौत हो गयी। सदर अस्पताल में देर रात मुकेश पासवान की पुत्री पल्लवी कुमारी ने दम तोड़ दिया। जबकि पन्नालाल पासवान की दस वर्षीय पुत्री लालसा कुमारी की मंगलवार को ही मौत हो गयी थी। मृत बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीण विमल सिंह व सुबोध सिंह ने बताया कि शाम के समय कुछ बच्चे गांव से पश्चिम बगीचे के पास स्थित गड्ढे में खेल- खेल में नहाने लगे। इसी दरम्यान लालसा कुमारी ज्यादा गहराई में घुस गयी।उसे बचाने के चक्कर में ल्लवी कुमारी भी गड्ढे में घुसी और वह भी डूब गयी।बच्चों का हो हल्ला सुन जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक लालसा की डूबकर मौत हो गयी थी, लेकिन पल्लवी कुमारी की सांस चल रही थी।जिसे आदापुर सीएचसी ले जाया गया।जहां सेे ...