नई दिल्ली, फरवरी 21 -- कपूर खानदान में इस वक्त जश्न का माहौल है। आदर जैन आलेखा आडवाणी से दोबारा हिंदू रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों आदर और ओलखा की शादी का पहला फंक्शन यानी हल्दी सेरेमनी हुआ, जिसमें पूरा कपूर खानदान एक ही छत के नीचे नजर आए। आदर और अलेखा की मेहंदी सेरेमनी के कई इनसाइड वीडियो वायरल हुए। इसी में एक वीडियो ऐसा आया था, जिसमें दूल्हेराजा यानी आदर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को टाइमपास कहा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। ऐसे में अब आदर की एक्स गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया ने टाइमपास कहे जाने के बाद सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है। तारा के इस पोस्ट को आदर से जोड़कर देखा जा रहा है।तारा ने शेयर किया ये पोस्ट आदर जैन के टाइमपास वाले कमेंट के बाद तारा सुतारिया ने अपना पोस्ट शेयर किया है। तारा ने...