जमशेदपुर, जुलाई 6 -- आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी लिमिटेड सोनारी के चुनाव में उस वक्त हंगामा मच गया, जब कुछ मतदाता मतदान केंद्र के भीतर प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। टीम परिवर्तन के वालंटियर ने उन्हें भीतर घुसने से रोकने का प्रयास किया, जिसके कारण दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी और हंगामा मच गया। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के हस्तक्षेप से तत्काल हंगामा रुक गया, लेकिन यह सिलसिला बीच-बीच में भी कुछ मतदाताओं के आने के साथ जारी रहा। दरअसल बेहद विवादित इस सोसाइटी में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जिला प्रशासन सोसाइटी परिसर से बाहर चुनाव करवा रहा है। चुनाव में 11 प्रत्याशी निदेशक के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1595 मतदाता करेंगे। सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। कुल 10 बूथ भा...