जमशेदपुर, जून 24 -- जमशेदपुर। विवादों में घिरी आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी लि. सोनारी के चुनाव में नामांकन करने वाले सात प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। इसके कारण अब 29 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में रह गये हैं। कुल 14 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। आज अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम जिला प्रशासन ने प्रकाशित कर दिए हैं। सभी पद निदेशक के हैं। ये निदेशक चुनाव जीतने के बाद अपने बीच से अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी चुनेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत कुल 45 लोगों ने पर्चे लिए थे। उनमें से 43 ने नामांकन किए। हालांकि उनमें से छह के नामांकन पत्र दूसरे राज्यों से जारी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर खारिज कर दिए गए। बाद में दावा-आपत्ति के क्रम में एक और नामांकन खारिज हो गया। इस प्रकार 36 उम्मीदवार रह गये थे। मतदान 6 जुलाई को...