जमशेदपुर, मई 13 -- जमशेदपुर। बेहद विवादित रहे आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि. सोनारी की मतदाता सूची बुधवार को पूरी तरह अपडेट हो जाएगी। कल सभी 123 दावा-आपत्ति का निष्पादन कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने बीते आठ मई को 2518 सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जारी किये थे। उनमें से ही 123 पर आपत्ति की गई है। बीते 6 जुलाई को प्रणवानंद वर्ग्ड स्कूल सोनारी में मतदान और मतगणना होगी। इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोसाइटी का चुनाव हो रहा है। वर्तमान में वहां कोई वैध सोसाइटी नहीं रह गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...