जमशेदपुर, जून 19 -- जमशेदपुर। विवादों में घिरी आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि. सोनारी की प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया जारी है। आज दाखिल किये गये 43 नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात बचे प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इससे इस बात का खुलासा होगा कि कितने प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गये। 20 जून को नामांकन पत्रों पर दावा-आपत्ति की जा सकेगी। 21 को दावा-आपत्ति पर सुनवाई कर निष्पादन किया जाएगा। 22 को वैध नामांकन पत्रों की सूची प्रकाशित कराई जाएगी और 23 जून को नाम वापसी हो सकेगी। 24 को अंतिम रूप से नामांकन करने वाले वैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उसी दिन डीसी ऑफिस में चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। इस चुनाव में कुल 2518 मतदाता हिस्सा लेंगे। 6 जुलाई को 11 बजे से बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड स्कूल...