जमशेदपुर, जून 17 -- जमशेदपुर।विवादों में घिरी आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लि. सोनारी की प्रबंध समिति के चुनाव के लिए नामांकन आज भी होगा। फिलहाल चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग जिला सहकारिता कार्यालय से नामांकन फार्म हासिल कर रहे हैं। तीन बजे से एडीसी के कक्ष में नामांकन होगा। आज नामांकन का आखिरी दिन है। सोमवार को शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया के तहत कुल 10 लोगों ने नामांकन किए थे। सोसाइटी के 2518 मतदाता कुल 14 निदेशकों का चुनाव करेंगे। ये निदेशक अपने बीच से अध्यक्ष सहित अन्य पदों के पदाधिकारी चुनेंगे। 6 जुलाई को बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड स्कूल, सोनारी में 10 से तीन बजे तक मतदान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...