जमशेदपुर, जुलाई 7 -- विवादों में घिरी आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी लिमिटेड सोनारी के चुनाव में रविवार को जमकर हंगामा और हाथापाई हुई। कुछ मतदाता मतदान केंद्र के भीतर घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसपर टीम परिवर्तन के वालंटियर ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसके कारण दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। टीम परिवर्तन के जोसेफ ने दूसरे गुट के एक मतदाता के भीतर जाने पर आपत्ति जताई थी। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस के हस्तक्षेप से तत्काल हंगामा रुक गया, लेकिन यह सिलसिला बीच-बीच में जारी रहा। पहली बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जिला प्रशासन ने सोसाइटी परिसर से बाहर चुनाव कराया। चुनाव में संस्थापक व पूर्व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी वाईएन यादव गुट को तगड़ा झटका लगा। धनंजय डे के नेतृत्व में टीम परिवर्तन ने सभी 11 सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज की। ...