जमशेदपुर, जुलाई 3 -- जमशेदपुर। आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी लि. सोनारी का चुनाव 6 जुलाई को होना है, जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। चुनाव के लिए बीएसएस प्रणव वर्ल्ड स्कूल सोनारी में बूथ बनाए जाएंगे। इसके लिए मतपत्र छपकर आ चुके हैं। चुनाव और मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। बेहद विवादित इस सोसाइटी के चुनाव में कुल 11 निदेशक के पदों के लिए 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आरंभ में कुल 45 लोगों ने नामांकन पत्र लिए थे, जिनमें से 43 ने नामांकन दाखिल किये। इनमें से छह के नामांकन गलत जाति प्रमाणपत्र के आधार पर खारिज कर दिए गए, जबकि सात ने नाम वापस ले लिए। एक एससी रिजर्व सीट से महिला प्रत्याशी निर्विरोध विजयी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...