जमशेदपुर, मई 7 -- आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लिमिटेड, सोनारी की शासी निकाय के चुनाव को लेकर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गठित कोषांगों के अधिकारियों के साथ मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान, धालभूम एसडीएम शताब्दी मजूमदार, एडीसी भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग समेत अन्य कोषागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन यह चुनाव करा रहा है। मतदाता सूची का प्रकाशन गत दो मई को कर दिया गया है। साथ ही चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सारी प्रक्रिया के बाद 6 जुलाई को पूर्वाह्न 10 से तीन बजे तक मतदान होगा। मतदान और मतगणना स्थल बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड स्कूल सोन...