जमशेदपुर, जुलाई 5 -- जमशेदपुर। आदर्श गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी लिमिटेड सोनारी का चुनाव रविवार को होने जा रहा है। जिला प्रशासन की निगरानी में हो रहे इस चुनाव में 28 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं जिनके भाग्य का फैसला करीब 2600 मतदाता करेंगे। कल ही इस चुनाव का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इस बीच चुनावी तैयारी का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी शनिवार शाम मतदान स्थल बी एस एस प्रणव वर्ल्ड चिल्ड्रन स्कूल सोनारी पहुंचे और वहां कल की तैयारी का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...