फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के शूटर आदर्श सिंह का दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित होने वाली सीनियर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। वह शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के टीम इवेंट में हिस्सा लेंगे। उनके साथ टीम में अनीश भानवाला व नीरज कुमार शामिल रहेंगे। उनके परिवार में खुशी का माहौल है। प्रतियोगिता अगले वर्ष दो से 14 फरवरी तक आयोजित होगी। आईपी कॉलोनी निवासी आदर्श के पिता हरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा अच्छा फॉर्म में चल रहा है और एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पदक जीतकर फरीदाबाद का गौरव बढ़ाएगा। वह कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रतिदिन चार से पांच घंटे अभ्यास कर रहा है। बता दें कि आदर्श ने वर्ष 2022 में चीन के हांगझू में संपन्न हुए एशियन गेम्स में कांस्य पदक हासिल किया था। इन्होंने ...